उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर बनी फिल्म ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ कल रिलीज हो रही है. बीते गुरूवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया. 2 मिनट 20 सेकेंड के इस ट्रेलर में गोरखपुर के संघर्ष, छात्र जीवन और योगी बनने तक की कहानी दिखाई गई है.

विद्यार्थी से योगी बनने तक
ट्रेलर की शुरुआत पूर्वांचल के दिग्गज नेता अवधेश राय की गोली मारकर हत्या की घटना से होती है, जिसके बाद गोरखपुर में कर्फ्यू लगने की घोषणा दिखाई जाती है। इसके बाद अजय आनंद (युवा योगी) के कॉलेज में दाखिला लेने और छात्र राजनीति में सक्रिय होकर सबके हित में आवाज उठाने की झलक मिलती है। अंततः वे देशहित में घर छोड़कर योगी बनने का फैसला करते हैं।
19 सितम्बर को रिलीज
फिल्म ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ 19 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
कलाकार और निर्माण
इस फिल्म में दिनेश लाल यादव, परेश रावल, अजय मेंगी, पवन मल्होत्रा, राजेश खट्टर, गरिमा विक्रांत सिंह और सरवर आहूजा जैसे कलाकार नजर आएंगे।
फिल्म शांतनु गुप्ता की किताब ‘द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर’ पर आधारित है और इसका निर्देशन रविंद्र गौतम ने किया है।
म्यूजिक और बैकग्राउंड स्कोर मीत ब्रदर्स ने तैयार किया है