:संजय सोनी:
भानुप्रतापपुर। शासकीय महर्षि वाल्मीकि स्नातकोत्तर महाविद्यालय,
भानुप्रतापपुर में सेक्टर स्तरीय पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता
का आयोजन उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत भानुप्रतापपुर के उपाध्यक्ष गजानन डडसेना तथा वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद प्रतिनिधि निकेश सिंह ठाकुर उपस्थित रहे। प्रतियोगिता की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रश्मि सिंह ने की, वहीं खेल संचालन एवं व्यवस्था की जिम्मेदारी खेल अधिकारी चेतन श्रीवास ने निभाई।

प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों की टीमों ने दमखम दिखाया और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त शिक्षकगणों और गणमान्य नागरिकों ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
