:रमेश गुप्ता:
दुर्ग। इंस्टाग्राम के माध्यम से युवती से दोस्ती कर करोड़ों की ठगी
करने वाले शातिर आरोपी को छावनी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
आरोपी ने पीड़िता और उसके परिजनों को विश्वास में लेकर सोने-चांदी के
आभूषण, एफडी राशि और वाहनों के नाम पर ठगी की थी।
छावनी थाना पुलिस के अनुसार आरोपी तुषार गोयल (21 वर्ष), पिता गौरव गोयल, निवासी शिक्षक नगर, दुर्ग ने खुद को कपड़ों का बड़ा व्यापारी बताकर पीड़िता से संबंध बनाए। धीरे-धीरे आरोपी ने पीड़िता और उसके माता-पिता को विश्वास में लेकर ठगी की साजिश रची।

ठगी का तरीका और जब्त सामग्री
- पीड़िता से सोने-चांदी के आभूषण (कुल वज़न 165 ग्राम, कीमत लगभग 18 लाख रुपये)
- 02 नेकलेस, 02 चैन, 03 जेट्स अंगूठी, 04 चुड़ी, 03 लेडीज़ अंगूठी, 01 मंगलसूत्र, 01 जोड़ी झुमका, 05 जोड़ी कान का टॉप, 01 एडी पेंडल (डायमंड चैन सहित), 01 नाग नथनी
- पीड़िता और उसके माता-पिता के नाम से अलग-अलग बैंक खातों और एफडी में जमा लगभग 26 लाख रुपये का आहरण
- 04 नग दोपहिया वाहन (कीमत लगभग 5 लाख रुपये)
- अन्य लोगों को कार दिलाने के नाम पर 6.60 लाख रुपये की ठगी
मामला दर्ज
प्रार्थी राजकुमार गुप्ता, निवासी नंदिनी रोड भिलाई, ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 496/25 धारा 420 भादवि व 318(4) बीएनएस के तहत मामला कायम कर जांच शुरू की गई।
आरोपी का व्यवहार और गिरफ्तारी
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए लगातार मकान बदलकर किराये पर रह रहा था।

पतासाजी कर उसे हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने पीड़िता से लिए गए सोने-चांदी के आभूषण गिरवी रखकर धन उठाया और पीड़िता व उसके परिजनों के नाम पर चार दोपहिया वाहन भी फायनेंस कराए।
छावनी पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर सभी आभूषण और चार दोपहिया वाहन जब्त किए। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।