प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 75वें जन्मदिन पर आज मध्य प्रदेश के धार पहुंचे। मंच पर मुख्यमंत्री यादव ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने देश के पहले पीएम मित्र पार्क समेत कई परियोजनाओं की सौगात प्रदेश को दी।
स्वदेशी पर जोर – ‘2047 तक विकसित भारत’ का लक्ष्य
पीएम मोदी ने सभा में कहा कि देशवासी जो भी खरीदें, वो देश में ही बना होना चाहिए। “जो भी खरीदें, उसमें किसी हिंदुस्तानी का पसीना और हिंदुस्तान की मिट्टी की खुशबू होनी चाहिए। 2047 तक विकसित भारत बनाना है। स्वदेशी को विकसित भारत की नींव बनाना है,” उन्होंने कहा।
पीएम ने घोषणा की कि 22 सितंबर से यानी नवरात्र के पहले दिन से जीएसटी की नई दरें लागू होंगी। उन्होंने राज्य सरकार से अपील की कि हर दुकान पर ऐसे बोर्ड लगाए जाएं जिन पर स्वदेशी सामान की जानकारी लिखी हो, ताकि खरीददार को पता चले कि वह देश में बना उत्पाद खरीद रहा है। इसके बाद सभा में ‘गर्व से कहो – स्वदेशी हैं’ के नारे गूंज उठे।
धार में पीएम मित्र पार्क – ‘फाइव एफ’ मॉडल
पीएम मोदी ने कहा कि धार में पीएम मित्र पार्क की स्थापना करके हम आहिल्या बाई होल्कर का काम आगे बढ़ा रहे हैं। यहां कपास की खेती से लेकर कपड़े की कताई, बुनाई, डिज़ाइन और एक्सपोर्ट तक सभी काम होंगे। “हम फार्म, फाइबर, फैक्टरी, फैशन और फॉरेन (Five F) की पूरी चैन बना रहे हैं। अब धार दुनिया के मार्केट में चमकेगा,” उन्होंने कहा।
गरीब और महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर
पीएम मोदी ने कहा कि गरीब की सेवा उनके जीवन का उद्देश्य है। “हमारी सरकार गरीब को केंद्र में रखकर योजनाएं बना रही है। पिछले 11 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं। यह मोदी की गारंटी है,”
प्रधानमंत्री ने बताया कि
- मुफ्त राशन योजना के आंकड़े सुनकर विदेशी भी चकित रह जाते हैं।
- पीएम आवास योजना में ज्यादातर घर महिलाओं के नाम पर हैं।
- मुद्रा योजना के तहत करोड़ों महिलाएं छोटे व्यवसाय चला रही हैं।
- सरकार तीन करोड़ ग्रामीण बहनों को ‘लखपति दीदी’ बनाने के अभियान में जुटी है, जिसमें अब तक दो करोड़ बहनें लखपति दीदी बन चुकी हैं।
- महिलाओं को ड्रोन दीदी और महिला सखी बनाकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था के केंद्र में लाया जा रहा है।
हैदराबाद लिबरेशन डे और राष्ट्रीय सुरक्षा
पीएम मोदी ने कहा कि 17 सितंबर ऐतिहासिक दिन है। इसी दिन सरदार पटेल ने हैदराबाद को अत्याचारों से मुक्त कराया था। “हमारी सरकार ने इस दिन को हैदराबाद लिबरेशन डे के रूप में मनाने की शुरुआत की है। यह दिन हमें प्रेरणा देता है कि हमारा हर पल देश के लिए है,”
पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान से आए आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था। “हमने ऑपरेशन सिंदूर कर आतंकियों के ठिकानों को नष्ट किया। हमारे जवानों ने पलक झपकते ही पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया। यह नया भारत है, जो किसी की परमाणु धमकी से नहीं डरता, घर में घुसकर मारता है,” उन्होंने कहा।