बिहार की सियासत में नया बवाल खड़ा हो गया है। दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के चार नेताओं पर FIR दर्ज की गई है। मामला माई बहिन योजना के तहत महिलाओं से 200 रुपये की कथित वसूली और उनके व्यक्तिगत दस्तावेजों के दुरुपयोग से जुड़ा है।
वार्ड नंबर 7 की रहने वाली गुड़िया देवी ने यह FIR दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि माई बहिन योजना के नाम पर 2500 रुपये की सरकारी सहायता का लालच देकर उनसे और अन्य महिलाओं से 200 रुपये वसूले गए। इसके अलावा, आधार कार्ड, बैंक खाता संख्या और मोबाइल नंबर भी लिए गए, जिनके दुरुपयोग की आशंका जताई जा रही है।
यह मामला बिहार की राजनीति में नया तूफान ला सकता है, क्योंकि विपक्षी दल इस मुद्दे को लेकर सरकार पर हमलावर हो सकते हैं। जांच जारी है और इस मामले में आगे की कार्रवाई की प्रतीक्षा की जा रही है।