:शुकदेव वैष्णव:
महासमुंद: अभियंता दिवस के अवसर पर सोमवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर विनय कुमार लंगेह एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमंत नंदनवार विशेष रूप से उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि दोनों अधिकारी स्वयं भी अभियंता हैं।
कार्यक्रम का शुभारंभ अभियंता मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया। कलेक्टर श्री लंगेह ने अपने उद्बोधन में कहा कि अभियंता समाज और राष्ट्र के निर्माता होते हैं। वे केवल इमारतें, पुल और सड़कें ही नहीं बनाते, बल्कि विकास की नींव भी मजबूत करते हैं।

उन्होंने कहा कि अभियंता दिवस मनाने का उद्देश्य हमें अभियंताओं के योगदान को याद करना और आने वाली पीढ़ी को उनके पदचिह्नों पर चलने के लिए प्रेरित करना है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमंत नंदनवार ने अपने विचार रखते हुए कहा कि अभियंताओं के बिना कोई भी सपना साकार नहीं हो सकता।
आज का आधुनिक भारत अभियंताओं की सोच, मेहनत और तकनीकी नवाचारों का परिणाम है। उन्होंने उपस्थित अभियंताओं से आह्वान किया कि
वे अपनी तकनीकी क्षमता का उपयोग आम जनता के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में करें।
इस अवसर पर जिले के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अभियंताओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में पी डब्ल्यू डी,आर ई एस, पीएच ई, विद्युत, जल संसाधन, पीएम जी एस वाय के ईई एवं इंजीनियर उपस्थित रहे।