:संजय सोनी:
भानुप्रतापपुर। कन्या आश्रम भानुप्रतापपुर को जनपद प्राथमिक शाला में मर्ज किए जाने के विरोध में मंगलवार को पार्षद तुषार ठाकुर, एवं प्रिया निकेश सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एसडीएम के नाम से तहसीदार सुरेंद्र उर्वशा को ज्ञापन सौपा है।
तुषार ठाकुर ने तहसीलदार सुरेंद्र उर्वशा को जानकारी देते हुए बताया कि भानुप्रतापपुर क्षेत्र की कन्या आश्रम शाला को हाल ही में भानुप्रतापपुर जनपद प्राथमिक शाला में मर्ज कर दिया गया है। इस निर्णय से छात्राओं तथा अभिभावकों को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे कन्या छात्राएँ लड़कों के साथ पढ़ाई करने में असहज महसूस कर रही हैं।

शिक्षा का वातावरण प्रभावित हो रहा है। अभिभावक कन्या छात्रावास में अपनी बेटियो को निःसंकोच शिक्षा ग्रहण करने हेतु भेजते है जिससे शिक्षा एवं सुरक्षा को लेकर चिंतित न रहें। आश्रम छात्रावास रहने, खाने, पढ़ाई और अनुशासन का एक पूरा वातावरण देता है।
छात्रावास विशेष रूप से लड़कियों की शिक्षा बढ़ाने के लिए बनाया गया है। मर्ज से यह उद्देश्य कमजोर पड़ सकता है यह भानुप्रतापपुर विकासखण्ड का एक ऐतिहासिक एवं एक मात्र कन्या छात्रावास है। जिसके मर्ज होने पर किसी अन्य कन्या छात्रावास का कोई विकल्प भी नहीं है।
इस विषय पर गंभीरता से विचार कर, कन्याआश्रम शाला को पुनः स्वतंत्र रूप से संचालित करने अथवा उपयुक्त वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की गई है,ताकि छात्राओं की शिक्षा सुचारु एवं सुरक्षित रूप से जारी रह सके।
इस अवसर पर प्रभावित ग्राम के पारसराम कोमरा, सुकलाल तुलावी,संतु राम गावड़े, प्रेम सिह कोला,रंजीता शोरी,रामलाल मरकाम,सियाराम, सुखचंद,गनपत, मनोज कुमार तारम, युवराज। हिडको,चिंता राम कोमेटी,सुमत मंडावी, रोहित कुमार,सहित भारी संख्या में उपस्थित रहे।