Bhanupratappur : स्कूल के नाम पर शासकीय भवन पर अवैध कब्जा

Bhanupratappur :

Bhanupratappur : पार्षद समेत वार्ड निवासियों ने किया शिकायत

 

 

Related News

Bhanupratappur : भानुप्रतापपुर। नगर के संजयपारा में एक महिला द्वारा स्कूल संचालित करने के नाम पर शासकीय कार्यालय में कब्जा करने का मामला सामने आया है। वार्ड पार्षद समेत निवासियों ने बताया कुछ वर्ष पूर्व नूतन सरकार को प्राइवेट स्कूल संचालित करने हेतु शासकीय भवन दिया गया था। लेकिन उक्त महिला द्वारा शासकीय भवन पर अवैध कब्जा कर लिया गया है।

 

जिसकी शिकायत वार्ड वासियों जिला कलेक्टर से किया है। शिकायत में नूतन सरकार के द्वारा स्कूल संचालन के साथ उसी भवन में निवास कर रही है उसने स्कूल की आड में अपना घर ही बना लिया है जिससे बच्चों को खेल का मैदान न होना, स्कूल में बच्चों के बाथरूम , प्रत्येक कक्षा हेतु अलग कक्ष तथा महत्वपूर्ण संपूर्ण विषय हेतु शिक्षक भी उपलब्धता नहीं है इन्हीं सब असुविधाओं को लेकर पालकों द्वारा टीसी की मांग किये जाने पर वह टीसी प्रदान नहीं करती है।

 

टीसी देने के बदले 8 से 10 हजार रूपयों की मांग

 

Bhanupratappur :  पालकजनो ने आरोप लगाया कि टीसी देने के बदले वह 8 से 10 हजार रूपयों तक की मांग करती है। पालकों के साथ अश्लील गाली गलौच के साथ धक्का मुक्की भी की जाती है। टीसी की मांग करने हेतु स्कूल जाने पर संबंधित द्वारा ताला लगा दिया जाता है दरवाजा नहीं खोला जाता है तथा बाहर से ही पालकों को भगा दिया जाता है।

 

उक्त महिला द्वारा भवन से लगे अन्य शासकीय भवन पर भी अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है तथा अवैध निर्माण किया जा रहा है उक्त महिला द्वारा शासकीय भवन के चैनल गेट पर अपना ताला लगा दिया गया है। नूतन सरकार ने पूरे मोहल्ले के निवासियों को भी अत्याधिक परेशान कर रखा है यह अपने आस पास एवं मोहल्ले वासियों के घर जाकर लडाई झगडा करती है उनके साथ गाली गलौच करती है।

 

मोहल्ले वासियों द्वारा इसके पहले एसडीएम, तहसीलदार, नगर पंचायत भानुप्रतापपुर व जनपद पंचायत सहित अन्य विभागों में शिकायत की जा चुकी हैं। सक्षम अधिकारियों द्वारा शासकीय भवन खाली एवं स्कूल के निरीक्षण हेतु जाने पर उक्त महिला स्कूल में ताला लगाकर अंदर बंद हो जाती है तथा निरीक्षण एवं कार्यवाही करने के शासकीय कार्य को प्रभावित करती है।

 

Mission Clean City : स्वच्छता दीदियों और स्वच्छता कमांडोज के मानदेय के लिए इतने करोड़ जारी,आइये पढ़े पूरी खबर

 

Bhanupratappur :  जिससे मोहल्लेवासी अत्याधिक हताश एवं निराश हो चुके हैं। कुछ महीने पूर्व छः पन्ने का एक लेटर पोस्ट किया गया था जिसमें स्थानीय जन प्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के चरित्र हनन करने का प्रयास कर पूरे तंत्र को चुनौती दी गई है। उक्त पत्र नूतन सरकार द्वारा ही पोस्ट किया जाना प्रतीत होता है जिसकी शिकायत भी की गई है।

Related News