:शुकदेव वैष्णव:
पिथौरा: छग़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ द्वारा शासन को पत्र प्रेषित कर
हड़ताल में जाने की पूर्व सूचना दी है। पिथौरा ब्लाक सहित पूरे छत्तीसगढ़ में कार्यरत
ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं कृषि विकास अधिकारी अपनी नौ सूत्रीय लंबित
मांगों की पूर्ति हेतु अब लामबंद होकर शासन का अपनी मांगों को लेकर अवगत कराएंगे।
संघ के पिथौरा विकासखंड अध्यक्ष अतुल सोनी ने बताया कि विगत कई वर्षों से लगातार शासन प्रशासन से अपनी विभिन्न मांगों को पूरा करने हेतु ज्ञापन दिया जाता रहा है परंतु मांगें पूरी नहीं की जा रही है जिस कारण कृषि विभाग में कार्यरत सभी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं कृषि विकास अधिकारियों में अत्यधिक रोष व्याप्त है।

विगत दिनों आयोजित प्रान्त की बैठक में सभी जिला अध्यक्षों एवं सदस्यों द्वारा मांगों की पूर्ति हेतु चरणबद्ध आंदोलन करने का प्रस्ताव पारित किया गया है।
चरणबद्ध आंदोलन 8 सितंबर से 23 सितंबर तक पूरे छत्तीसगढ़ में होगा जिसमें 8 एवं 9 सितंबर को काली पट्टी लगाकर कार्य करेंगे, दूसरे चरण में 15 सितंबर को भोजन अवकाश में सभी जिला विकासखंड एवं तहसील स्तर पर मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री को एसडीएम/ तहसीलदार/ कलेक्टर के माध्यम से मांगों की पूर्ति हेतु ज्ञापन सौंपा जाएगा साथ ही 15 सितंबर से ही सभी ऑनलाइन कार्य नहीं किए जाएंगे।
तीसरे चरण में 23 सितंबर को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन हर जिला में आयोजित होंगे तथा उसी दिन रैली निकालकर कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री जी को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
आज ब्लॉक अध्यक्ष अतुल सोनी कृषि विभाग के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ ने अपनी नौ सूत्री मांगों के लिए दिया मुख्यमंत्री को एसडीम के माध्यम से ज्ञापन सोपा गया जिसमे ब्लॉक उपाध्यक्ष भुनेश्वर भोई ,सचिव भावेश पटेल, राकेश पांडे, ओम प्रकाश पटेल, कमलेश दीवान, के आर साहू, उमाशंकर निराला सुबोध पटेल ,महेश माहला,
पी प्रसाद राव आदि मौके पे उपस्थित थे