कांग्रेस शहर अध्यक्ष पद के लिए जफ़र उल्ला ने की दावेदारी

सरायपाली नगर के हर मुद्दों पर लगातार सोशल मीडिया मे सक्रिय रहने वाले ज़फर उल्ला इससे पूर्व सरायपाली विधानसभा कांग्रेस आईटी सेल सोसल मीडिया के अध्यक्ष रहे हैं दो बार महासमुंद लोकसभा अध्यक्ष कांग्रेस आईटी सेल सोसल मीडिया का दाइत्व भी निभा चुके हैं।

कांग्रेस पार्टी के लिए लगातार सक्रिय रहने वाले ज़फर उल्ला की दावेदारी सबसे मजबूत दिखाई दे रही चुकी नगर पालिका मे भाजपा की सरकार हैं और कांग्रेस से एक पार्षद हैं जिसे देखते हुए सबसे सक्रिय चेहरा ज़फर उल्ला पर पार्टी भरोसा दिखा सकती हैं।

आवेदन देने पहुचे ज़फर उल्ला के साथ पूर्व महामंत्री शहर फिरोज खान, पूर्व विधायक प्रतिनिधि रजा (गफ्फु पेंटर) वीरेंद्र यादव, सिराज खान, मोनू, शेखर साहू, निर्मल साहू, खिरोद ठाकुर, अबरार खान, वाहिद अन्य साथी मौजूद थे।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *