कोण्डागांव। जिले में खनिज विभाग ने अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर
बड़ी कार्रवाई करते हुए तगड़ा शिकंजा कसा है। जानकारी के अनुसार
चिलपुटी नदी के पास लंबे समय से अवैध रूप से रेत का उत्खनन और
परिवहन किए जाने की शिकायत मिल रही थी। इसी सूचना के आधार पर
खनिज विभाग ने राजस्व विभाग की टीम के साथ मिलकर मौके पर दबिश दी।
निरीक्षण के दौरान विभागीय टीम ने पाया कि नदी किनारे बिना अनुमति के रेत की खुदाई, भंडारण और परिवहन किया जा रहा था। मौके से एक चैन माउंटेन वाहन और दो हाईवा वाहन जब्त किए गए। वाहनों के जरिए बड़ी मात्रा में रेत की ढुलाई की जा रही थी।

सहायक खनिज अधिकारी गौतम नेताम ने बताया कि जब्त किए गए वाहन कोंडागांव निवासी दीपक पटेल के बताए जा रहे हैं। खनिज अधिनियम के तहत आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल सभी वाहनों को कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षित रखवाया गया है।
खनिज विभाग की इस सख्त कार्रवाई से अवैध उत्खनन करने वालों में हड़कंप मच गया है। विभाग का कहना है कि जिले में अवैध खनन, भंडारण और परिवहन पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और इस तरह की किसी भी गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
जिले में अवैध खनन लंबे समय से एक गंभीर समस्या बनी हुई है। नदी-नालों से अवैध उत्खनन न सिर्फ सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि पर्यावरणीय संतुलन और स्थानीय जलस्रोतों को भी प्रभावित करता है। खनिज विभाग की यह कार्रवाई अवैध कारोबार करने वालों के लिए कड़ा संदेश है कि अब बख्शा नहीं जाएगा।
कोंडागांव में खनिज विभाग की यह कार्रवाई अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाती है। अब देखना होगा कि इस कार्रवाई के बाद जिले में अवैध रेत कारोबार पर कितना अंकुश लग पाता है।