:रौनक ठाकुर:
धमतरी: श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत रविवार को अग्रवाल महिला समिति द्वारा क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इसमें सभी वर्ग की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।और खेल भावना का शानदार प्रदर्शन किया। समिति के पदाधिकारी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। मैदान में खिलाड़ियों और दर्शकों का उत्साह देखने लायक रहा।
महिला टीमों ने दमदार खेल दिखाया ।और शानदार शॉर्ट लगाएं। और तालियां बटोरी, मैच के अंत में विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।

खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने पहुंची हमारी प्यारी अध्यक्ष श्रीमती अनीता अग्रवाल , सचिव श्रीमती अनीता मदन गोयल, उपाध्यक्ष श्रीमती कुसुम अग्रवाल ,
सह सचिव श्रीमती प्रीति गुप्ता, रिंका गिनोरिया पायल गोयल, सुधा अग्रवाल ,जागृति गोयल ,श्वेता अग्रवाल ,ज्योति अग्रवाल ,आकांक्षा अग्रवाल ,चंदा अग्रवाल, कृष्ण गोयल ,
सावित्री अग्रवाल ,कविता अग्रवाल ,संगीता गोयल, सरिता गोयल ,दीप्ति अग्रवाल, सुचिता लाट,नेहा लाट, मंजू जिंदल डॉक्टर स्नेहा गोयल ,अंकिता अग्रवाल,
सरोज वाला अग्रवाल अनीता मित्तल ,एकता मित्तल ,निकिता अग्रवाल ,प्रियंका दीवान ,विजय अग्रवाल ,पूजा अग्रवाल, सोनू सिंघल ,प्रीति अग्रवाल ,
राशि अग्रवाल आयुषी गिनोरिया,सलोनी गोयल, पूनम मित्तल आदि अग्रवाल महिला मंडल सचिव श्रीमती अनीता मदन गोयल मौजूद थे.