:टोकेश्वर साहू:
कांकेर। गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ सोशल मीडिया पोस्ट को
लेकर कांकेर में हंगामा खड़ा हो गया। फेसबुक पर एक कांग्रेसी कार्यकर्ता ने
अमित शाह का वीडियो पोस्ट किया, जिसमें “वोट चोर गद्दी छोड़” के नारे लगते दिख रहे थे।

वीडियो वायरल होते ही बीजेपी सांसद भोजराज नाग, विधायक आसाराम नेताम सहित कार्यकर्ता कोतवाली थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग करते हुए घंटों नारेबाजी की।
पुलिस ने कांग्रेसी कार्यकर्ता पर एफआईआर दर्ज की। इसके बाद कांग्रेस नेता राजेश तिवारी, विधायक सावित्री मंडावी समेत कई कांग्रेसी कार्यकर्ता थाने पहुंचे और एफआईआर वापस लेने की मांग करते हुए नारेबाजी की। मामला फिलहाल राजनीतिक विवाद का रूप ले चुका है।