:जितेंद्र शुक्ला:
बेमेतरा: सिक्ख धर्म के नौवें गुरु हिन्द की चादर धर्म के रक्षक श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350 शहीदी पर्व के अवसर पर असम के धुबरी जहां पर गुरु तेग बहादुर साहब जी के नाम से ऐतिहासिक गुरूद्वारा भी बना है वहा से ये यात्रा आरम्भ हुई है और विभिन्न राज्यों से होकर 17 तारीख को बेमेतरा में पहुंच रही है.
सिक्ख समाज इस ऐतिहासिक यात्रा की तैयारी जोरो शोरों से कर रही है इस यात्रा में तकरीबन 200 लोगों का जत्था है यात्रा श्री गुरु ग्रन्थ साहेब जी की सरपरस्ती में निकली है जिसमें सिक्ख धर्म से जुड़ी भिन्न भिन्न ऐतिहासिक धरोहरों के दर्शन सभी साध संगत को करवाया जाएगा.

सिक्ख समाज बेमेतरा द्वारा नवागढ़ चौक से बाइक रैली की द्वारा भारत माता चौक तक आएगी उसके पश्चात वहां से साध संगत शबद कीर्तन करते हुए गुरुनानक गेट तक आएगी जहां इस यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा,
सिक्ख समाज के अध्यक्ष गुरुदयाल सिंह चावला ने बताया कि बेमेतरा के अलावा नवागढ़ खमरिया धमधा से संगत विशेष तौर से इस यात्रा के दर्शन हेतु आ रहीं है , डसफेद वस्त्र के साथ बसंती पगड़ी और महिलाओं के लिए बसंती चुन्नी ड्रेस कोड रखा गया है ,
सिक्ख समाज ने बेमेतरा के सभी जनमानुष से ये अपील की है कि सभी इस ऐतिहासिक यात्रा में शामिल होवे और आपसी भाईचारा का मिसाल पेश करें.
गुरुदयाल सिंह चावला, सुजान सिंह दत्ता,अनिल छाबड़ा, मंजीत सिंह सलूजा , वार्ड पार्षद चांदनी रोशन दत्ता , पुष्पराज गुंबर, प्रीतपाल छाबड़ा, जगजीत सिंह , केशर दत्ता , जसपाल चावला , चिंटू छाबड़ा टिंकू चावला मौजूद रहे.