जैन समाज ने सभी रक्तदाताओं को हेलमेट व प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मान किया
:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली :- अखिल भारतीय जैन तेरापंथ युवक परिषद सरायपाली इकाई द्वारा
विभिन्न स्थानों पर मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के अन्तर्गत रक्तदान पखवाड़ा शिविर
का आयोजन 12 से 17 सितंबर तक योजन किया जा रहा है ।
अभी तक 3 रक्तदान केंद्रों में 250 रक्तदाताओं ने
लगभग 260 यूनिट रक्तदान किया है ।

अभी तक दुर्गा विद्यालय में 171 , आईडल पब्लिक स्कूल पाटसेन्द्री में 78 तथा नगर के लाइफ केयर हॉस्पिटल व
पंकज मेडिकल स्टोर्स कुटेलाचौक में 51 रक्तदाताओं ने 260 यूनिट रक्त दान किया ।
जैन समाज द्वारा “सड़क सुरक्षा व रक्तदान दोनों जीवनदान ” के मूलमंत्र को बढ़ावा देने व इस संदेश के तहत सभी रक्त दाताओ को
निशुल्क हेलमेट व प्रशस्ति पत्र भेंटकर उनका सम्मान किया गया । तो वहीं आयोजन में सहयोग कर्ता दुर्गा विद्यालय व आइडियल स्कूल ,
पंकज मेडिकल व लाइफ केयर हॉस्पिटल के संचालकों को मोमेंटो प्रदान कर आभार प्रदर्शन किया गया ।

15 सितंबर को डॉ भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय बलौदा , 16 को रामचण्डी कालेज व
17 सितंबर को जैन भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा ।
आयोजनकर्ता जैन समाज ने खुशी व आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्तदान पखवाड़ा को
क्षेत्र में अच्छा समर्थंन मिल रहा है व युवा वर्गों में इसके प्रति खास लगाव व आकर्षण दिखाई दे रहा है ।
