धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। एमएम फिश कंपनी की गाड़ी को रोककर तीन लुटेरों ने व्यापारी से 2 लाख 57 हजार 660 रुपए लूट लिए और मौके से फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक, व्यापारी मोहम्मद रफीक सोमवार शाम करीब 6 बजे मछली सप्लाई करने के बाद कलेक्शन लेकर बिलासपुर लौट रहे थे। इस दौरान ग्राम खड़गांव से सिथरा के बीच स्कूटी सवार तीन बदमाशों ने गाड़ी को रोककर लूट की घटना को अंजाम दिया।
घटना के बाद आसपास के लोगों ने लुटेरों को पकड़ने की कोशिश भी की। पकड़े जाने के डर से आरोपी अपनी स्कूटी मौके पर छोड़कर जंगल की ओर भाग निकले।
मामले की जानकारी मिलते ही धरमजयगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
 
	
 
											 
											 
											 
											