Crime News: लूटपाट गैंग चढ़ा पुलिस के हत्थे… 3 आरोपी समेत 6 नाबालिग हिरासत में


➡️ गैंग की करतूतें

  • राहगीरों से मोबाइल और नगदी की लूट
  • विरोध करने पर धारदार हथियार से हमला
  • मोटरसाइकिल से घटनाओं को देते थे अंजाम
  • लूट, चोरी, झपटमारी और हत्या के प्रयास जैसे 14 मामले दर्ज
  • गैंग में 03 बालिग और 06 नाबालिग युवक शामिल

➡️ जिलेभर में फैली वारदातें

पिछले कुछ दिनों से जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार घटनाएं दर्ज हो रही थीं। केवल भिलाई नगर थाने में 4 प्रकरण, मोहन नगर 1, स्मृति नगर चौकी 1, वैशाली नगर 1, खुर्सीपार 2, जामुल 1, और जेवरा सिरसा चौकी 3 प्रकरण दर्ज किए गए थे।

इन घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देशन में विशेष अभियान चलाया गया।


➡️ CCTV और टेक्निकल टीम की मदद से गिरफ्तारी

एसीसीयू और थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने शहरभर के घटनास्थलों के सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल इनपुट्स के आधार पर आरोपियों की पहचान की।

तीन आरोपियों टिल्लू उर्फ कुनाल, आलम और अनुज को पकड़कर पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने अपने साथियों के नाम बताए। इसके बाद कुल 06 नाबालिग विधि से संघर्षरत आपराधिक बालकों को भी हिरासत में लिया गया।


➡️ बरामदगी

आरोपियों से पुलिस ने

  • 04 मोबाइल
  • 02 चाकू
  • 01 कटर
  • 03 दोपहिया वाहन
    बरामद किए हैं।

सभी आरोपियों को विधिवत हिरासत में लेकर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *