: देवाशीष झा:
राजनांदगांव: नवागांव वार्ड में अलग-अलग घटनाओं में हुई तीन हत्याओं के बाद
शहर का माहौल गर्म है.वहीं शहर के अंधेरे स्थानों को
अपराध का गढ़ भी बताया जा रहा है. अंधेरे की वजह से असामाजिक तत्व
घटनाओं को अंजाम दे रहे है. इन्ही सब को लेकर कांग्रेस नेता निखिल द्विवेदी के
नेतृत्व में पूर्व पार्षदों ने निगम आयुक्त से भेंट की.
कांग्रेस के पूर्व महापौर प्रत्याशी निखिल द्विवेदी के नेतृत्व में पूर्व पार्षद लोग स्ट्रीट लाइट और अन्य मामलों को लेकर आयुक्त अतुल विश्वकर्मा से मिले
और कहां अंधेरे रहने के कारण ज्यादा अपराध हो रहे हैं स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करने
निगम प्रशासन को कहा है जिससे कि अपराध कम हो और उन मामलों पर भी आयुक्त से बात की गई