अपराध नियंत्रण एवं यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस की सख्त कार्रवाई…लोहे के कड़े हटवाए गए, आटो चालकों पर की गई कार्रवाई

11 सितम्बर 2025 को वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। चेर रोड प्वाइंट पर चेकिंग के दौरान 15 से 20 युवक ऐसे मिले जिनके हाथों में लोहे के मजबूत कड़े थे।

पुलिस ने उन्हें मौके पर ही उतरवाकर समझाइश दी। अधिकारियों ने बताया कि आसपास के जिलों और राजधानी क्षेत्र में कई वारदातें ऐसे कड़े को हथियार की तरह इस्तेमाल कर अंजाम दी गई हैं। इसलिए नागरिकों से अपील की गई है कि इस प्रकार के खतरनाक कड़ों का उपयोग न करें।


➡️ व्यापक अभियान से अपराध नियंत्रण पर असर

  • 21 आटो चालकों पर कार्रवाई
  • 2025 में अब तक 10,804 वाहन चालान, 41.70 लाख रुपये समन शुल्क वसूला गया

चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की गई। बाजार क्षेत्र में क्षमता से अधिक सवारी ढोने वाले 21 ऑटो चालकों के खिलाफ मोटरयान अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गई।

वर्ष 2025 में अब तक जिले में 10,804 वाहनों पर चालान काटते हुए कुल 41 लाख 70 हजार 500 रुपये का समन शुल्क वसूला गया है।


पुलिस अधीक्षक की अपील

पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे ने नागरिकों से अपील की है कि—

✔️ यातायात नियमों का पालन करें
✔️ नशे की हालत में वाहन न चलाएं
✔️ हेलमेट का अनिवार्य उपयोग करें
✔️ तेज गति व लापरवाही से वाहन संचालन से बचें
✔️ वाहन के दस्तावेज पूरे रखें ताकि परेशानी से बचा जा सके

इस कार्रवाई में यातायात प्रभारी उप निरीक्षक बीरबल राजवाड़े, सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, किशुन राम भगत सहित यातायात स्टाफ मौजूद रहा

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *