जिला कोरिया मेंहेतु प्रधान पाठक की बैठक आयोजित
:राजेश राज गुप्ता:
कोरिया: कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी
डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता ने
विकासखण्ड सोनहत में शिक्षा सुधार और जाति प्रमाण पत्र बनवाने के
कार्य में तेजी लाने के उद्देश्य से प्रधान पाठक एवं विद्यालय प्रबंधन की बैठक का आयोजन किया।

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सोनहत में आयोजित इस बैठक के दो चरणों में विभाजित किया गया। प्रथम चरण में दोपहर 12:00 बजे से संकुल प्राचार्य, सीएसी और माध्यमिक शाला प्रधान पाठक शामिल हुए, जबकि द्वितीय चरण में दोपहर 02:00 बजे प्राथमिक शाला प्रधान पाठकों की बैठक हुई।
बैठक के दौरान, जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय के समय पर संचालन, शिक्षा गुणवत्ता में सुधार तथा प्रधान पाठकों को प्रत्येक विद्यालय में प्रतिदिन कम से कम दो कालखंड में अध्यापन कराने पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। साथ ही, शिक्षकों को बच्चों में तर्क शक्ति, सामान्य ज्ञान, विज्ञान प्रयोग, भाषा एवं शब्दावली के सुधार, हिन्दी एवं अंग्रेजी के शुद्धलेखन पर भी जोर देने को कहा।

जिला शिक्षा अधिकारी ने यह भी कहा कि बच्चों में वैज्ञानिक जिज्ञासा विकसित करने एवं खेल-खेल में विज्ञान के प्रयोग सिखाने पर बल देना चाहिए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि प्राथमिक कक्षाओं में ही निबंध एवं आवेदन पत्र लेखन का अभ्यास कराया जाए। अगामी नयोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए प्रत्येक विद्यालय में संदर्भित पुस्तकों का होना चाहिए एवं नियमित रूप से गणित एवं तर्क शक्ति के प्रश्नों का अभ्यास कराना आवश्यक है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी पात्र विद्यार्थियों के जाति, निवास और आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए सरलीकृत आवेदन पत्र वितरित किए जाने और एक सप्ताह के अंदर सभी आवेदन पूर्ण कर विकासखण्ड शिक्षा कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया।
बैठक में रूप से एम.आई.एस. प्रभारी विनय मोहन भट्ट, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अरविन्द कुमार सिंह, खण्ड स्त्रोत समन्वयक एरोन बखला एवं साक्षरता नोडल अधिकारी विरेन्द्र कुमार मिश्रा एवं समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के प्रधान पाठक उपस्थित रहे।