:रमेश गुप्ता:
भिलाई। शहर के छावनी थाना क्षेत्र के कैंप-1 सुभाष चौक से बीती रात दो सगे भाइयों का सरेआम अपहरण कर लिया गया। गुरुवार रात करीब 8:15 बजे चार से पाँच लोग सफेद अर्टिगा कार में आए और एग रोल का ठेला लगाने वाले शुभम शाह और कृष्णा शाह को जबरन अपने साथ ले गए।
जानकारी के मुताबिक, दोनों भाई रोज की तरह ठेला लगा रहे थे। इसी दौरान कार आकर रुकी और बदमाश उन्हें उठा ले गए। घटना का पता तब चला जब उनके पिता ठेले पर नाश्ता देने पहुंचे और दोनों बेटों को गायब पाया। आसपास पूछताछ करने पर उन्हें अपहरण की खबर मिली, जिसके बाद वे तुरंत थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज करवाई।


छावनी थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। एक फुटेज में दोनों भाइयों को कार में ले जाते हुए देखा गया है। फिलहाल पुलिस की टीमें युवकों की तलाश में जुटी हैं।