:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली :- फुलझर क्रिकेट संघ के द्वारा रामचंडी महाविद्यालय बगईजोर में
230 खिलाड़ियों का आक्सन किया गया। कुल 160 गांवों के खिलाड़ियों को
46 टीमों में भेजने के लिए आक्सन किया गया। जिसमें सभी टीमों से भागीदारी रही।
कुल 150 क्रिकेट टीम के सदस्यों ने बोली में भाग लेकर अपने अपने
पसंदीदा खिलाड़ियों को मानक रुपये में खरीद कर अपने
टीम में शामिल किया । इस दौरान पीसीएस के सभी पदाधिकारी गण मौजूद थे।

फुलझर क्रिकेट संघ के 25 वर्ष पूर्ण होने के बाद अनुबंधित नियम में बड़ा बदलाव करते हुए सभी टीमो को समान अवसर प्रदान करने का मौका दिया। इस हेतु पहले जिनके गांव में क्रिकेट टीम नहीं है वहां के खिलाड़ियों को किसी टीम में जोड़ने के लिए पंजीयन करवाया।
निर्धारित समयावधि में कुल 230 खिलाड़ियों का पंजीयन किया गया जिसका आक्सन 7 सितंबर रविवार को बगईजोर रामचंडी महाविद्यालय में किया गया। मानक राशि प्रत्येक टीमों के लिए 50 हजार रुपये रखी गयी थी। इतने ही राशि में टीम कप्तान को खिलाड़ी खरीदना था।

जिसे कप्तान एवं उनके साथ आये सदस्यों ने अपने पसंदीदा खिलाड़ी खरीदने की कोशिश की। स्थान उपलब्ध कराने हेतु रामचंडी महाविद्यालय का आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान पीसीएस अध्यक्ष शैलेंद्र साहू, सचिव चुड़ामणि साहू कोषाध्यक्ष गिरजा शंकर स्वर्णकार,
पीसीएस पदाधिकारी सतीश साहू, युधिष्ठिर साहू, मनोज नंद, राकेश साहू, नीलांचल पांडे, देवदत्त बारीक, नीरदास मानिकपुरी, मानस सेठ, नुराधन साहू, गजानन नायक, मालिकराम पटेल, उमाशंकर ध्रुव, झनेन्द्र साहू प्रमूख रुप से मौजूद थे।
पीसीएस के सचिव चुड़ामणि साहू ने बताया कि इसके पहले जो अच्छे टीम है उसी टीमों में अच्छे खिलाडी शामिल हो जाते थे जिससे टीमों असंतुलन अधिक देखा जा रहा था लेकिन अब बोली सिस्टम होने से लगभग 30 टीमों में समानता आ जायेगी। इससे छोटे टीमों में असंतोष फैल रहा था।