धमतरी । शहर के हृदय स्थल घड़ी चौक में इस शारदीय नवरात्र में गरबा की गूँज सुनाई देगी। और गरबा की गरिमा का तेज फैलेगा, अमर टाकीज परिसर की विशाल जगह पर आराध्य गरबा का आयोजन किया जाएगा इसकी योजना और प्रबंधन पर काम शुरू कर दिया गया है।
आराध्य गरबा के संरक्षक पँ राजेश शर्मा ने सभी बड़ी और छोटी काम की जिम्मेदारियों पर सभी सदस्यों से चर्चा कर रहे है और गरबा को सफल और सुव्यवस्थित बनाने पर जोर दिया।है
यह गरबा का आयोजन का तीसरा वर्ष है जो पं राजेश शर्मा द्वारा कराया जा रहा है पूर्व में यह आयोजन पूर्णतः निशुल्क होता रहा है.

इस बार नई जगह का चयन कर और भी आकर्षक एवं भव्य गरबा सुपर साउंड क्वालिटी आकर्षक सजावट एवं आकर्षक एवं बंपर उपहारों के साथ है।कार्यक्रम में सुविधा एवं सुरक्षा की दृष्टिकोण से महिला एवं पुरुष बाउंसर भी उपस्थित होंगे साथ में आराध्य गरबा की युवा टीम जिसमें लड़के एवं लड़कियां भी शामिल होकर व्यवस्थित व्यवस्था को बनाए रखेंगे
गरबा खेलने वालों के साथ साथ ही गरबा देखने वालों के लिए दर्शक दीर्घा की व्यवस्था होगी ।
आराध्य गरबा 22 सितंबर से 30 सितंबर तक होगा, यहाँ प्रवेश शुल्क सिर्फ 200 रुपये रखा गया है, ज्ञातव्य हो कि गरबा आयोजन के वरिष्ठ सदस्य दिलीप राज सोनी ने बताया
यह शुल्क भी व्यवस्थित एंट्री के दृष्टिकोण से लिया जा रहा है.
कार्यक्रम के संरक्षक समाजसेवी राजेश शर्मा अपने धार्मिकता एवं सेवाभावी कार्यों के लिए जाने जाते है अपनी मातृभूमि के प्रति समर्पण ही उनका उद्देश्य है
अनेक धार्मिक आयोजन हो एवं निशुल्क प्रतियोगी परीक्षा की कोचिंग हो ,स्वास्थ शिविर ,साहित्य कवि सम्मेलन, खेल ट्रनमेंट हो , जन सम्मान नारी शक्ति उत्थान कार्य हो अनेको अनेक सेवा कार्य हो वह अपने क्षेत्र की जनता के लिए समर्पण भाव से करते है
संरक्षक पं राजेश शर्मा ने अपने कहा कि व्यवस्थित एंट्री के लिए लिया गया प्रवेश शुल्क की राशि भी किसी सेवा कार्य धर्म कार्य में लगा दिया जाएगा उद्देश्य यह है आयोजन में धमतरी की जनता को आनंद की अनुभूति आयोजन के नाम स्वरूप ही हो.
साभी के लिए निशुल्क प्रशिक्षण दिया जयएगा जिसके लिए सुप्रसिद्ध गरबा आर्टिस्ट कृष्ण मकवाना को हायर किया गया है, जो राधा कृष्ण भवन में गरबा का प्रशिक्षण देंगे। ये प्रशिक्षण 16 सितंबर से 20 सितंबर तक चलेगा, श्री राधा कृष्ण भवन में रोजाना दोपहर 3:30 से शाम 6 बजे तक चलेगा। आराध्य गरबा की प्रतियोगिता 4 अलग अलग वर्गों में बांटी गई है, हर वर्ग के विजेताओं को प्रतिदिन आकर्षक उपहार भी दिया जाएगा
आयोजन के संरक्षक पँ राजेश शर्मा ने कहा कि, गरबा शक्ति की उपासना का अप्रतिम माध्यम है, ये बहुत पुरानी परंपरा भी है, आराध्य गारब के आयोजन की विशेषता पारंपरिक एवं पारिवारिक वातावरण में सुचिता के साथ यह आयोजन होगा
आयोजन की तैयारी में आयोजन की तैयारी में नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा, प्रकाश शर्मा ,पार्षद कुलेश सोनी, पिंटू यादव ,विकास शर्मा ,महेन्द्र खंडेलवाल
बरखा शर्मा, प्राप्ति वासनी , प्राची सोनी, विशाखा शर्मा, राखी रायचूरा श्वेता राठी, स्मिता गुप्ता,
किरण रावत कृतिका मूलवानी ,सारिका रावत लोकेश डागा, योगेश रायचूरा ,दिलीप राज सोनी, योगेश गांधी ,
सूरज शर्मा, नरेंद्र गोलछा , पीयूष राठौड़ ,विक्रांत शर्मा, प सागर कौशिक, हर्ष अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थित होकर आयोजन की तैयारी को आगे बढ़ाने के लिए अपनी सहभागिता प्रदान की.