:रमेश गुप्ता:
रायपुर। थाना कोतवाली क्षेत्र के सदर बाजार स्थित धाड़ीवाल ज्वेलर्स में ठगी की
वारदात को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय आरोपी मां-बेटे की जोड़ी को
पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने नकली सोने का ब्रेसलेट देकर
लाखों रुपये कीमत का असली सोने का चैन ले लिया था और फरार हो गए थे।
ठगी की वारदात
9 सितंबर 2025 की शाम करीब 6 बजे धाड़ीवाल ज्वेलर्स की दुकान पर एक महिला आई और सोने का ब्रेसलेट रिपेयर कराने की बात कही। जब ज्वेलर ने रिपेयर न होने की बात कही तो महिला ने उसी ब्रेसलेट के बदले नया चैन देने का झांसा दिया। ज्वेलर ने ब्रेसलेट को तौलकर महिला को करीब 1.68 लाख रुपये कीमत का 13.88 ग्राम वजन का चैन दे दिया। इसके बाद महिला तुरंत दुकान से निकल गई।
जांच कराने पर पता चला कि महिला द्वारा दिया गया ब्रेसलेट असली सोना न होकर नकली था। इस तरह आरोपी महिला ठगी कर फरार हो गई।

पुलिस की सक्रियता
घटना को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें महिला के साथ एक युवक और कार भी नजर आई। घेराबंदी कर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी
- सविता सिंह उर्फ सपना उर्फ सप्पो (43 वर्ष) निवासी हापुड़, उत्तर प्रदेश
- इशांत उर्फ अनुज वर्मा (23 वर्ष) पुत्र सविता सिंह, निवासी हापुड़, उत्तर प्रदेश
पूछताछ में महिला ने युवक को अपना पुत्र बताया और दोनों ने ठगी की वारदात को स्वीकार किया।
बरामदगी
आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने
- 1 सोने का ब्रेसलेट
- 1 सोने का चैन
- नकद ₹82,170
- घटना में प्रयुक्त वेनगनआर कार (UP 37 AA 1328)
बरामद की है। जप्त सामान की कुल कीमत करीब ₹8.50 लाख आंकी गई है।
दूसरी ठगी का खुलासा
पूछताछ में आरोपियों ने यह भी स्वीकार किया कि इसी दिन बिलासपुर के अजय ज्वेलर्स में भी नकली ब्रेसलेट देकर सोने का असली ब्रेसलेट ले उड़े थे।
अपराध दर्ज
थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 188/25, धारा 318(4), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल दोनों आरोपियों से आगे की पूछताछ जारी है।