:संजय सोनी:
भानुप्रतापपुर। भानुप्रतापपुर परिवहन संघ के बागडोर सदस्यों ने एक बार फिर गुरदीप सिंह ढींढसा के हाथों में सौपा दिया है। उन्होंने युवा पैनल के सचिन दुबे को 34 वोटो से पराजित किया है। गुरदीप सिंह को 140 मत मिले जबकि सचिन दुबे को 106 मत प्राप्त हुआ। एकता पैनल के सभी प्रत्याशी विजय रहे। बुधवार को मतदान सुबह 8 बजे से शाम 3 बजे तक रहा परिणाम शाम 6 आया। कुल 360 मतदाता सदस्य है। 97 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान स्थल पर पुलिस बल तैनात रही। जीत के बाद जमकर आतिशबाजी एवं डीजे के धुन पर समर्थक थिरकते रहे।
बता दे कि सह सचिव की गणना पहले की गई जिसमें एकता पैनल के हिमांशु संचेती को 167 मत प्राप्त हुए, युवा पैनल के विभाष को 111 एवं सत्य पथ संकेत नशीने को 67 एवं दो रिजेक्ट हुआ।

कोषाध्यक्ष पद के लिए एकता पैनल के गोलू सुशांत सिंह पवार को 157 मत प्राप्त हुए, युवा पैनल नरेंद्र शर्मा को 148 मत, सत्य पथ धीरज गुप्ता को 40 एवं 3 मत रिजेक्ट हुआ।
सचिव पद के लिए एकता पैनल से भूपेंद्र सिंह सिद्धू को 154 मत प्राप्त हुए, युवा पैनल ललित अग्रवाल को 116, सत्यपथ पैनल ओम प्रकाश चौहान 74 एवं 2 मत रिजेक्ट हुआ है।

उपाध्यक्ष पद के लिए एकता पैनल से लक्ष्मीकांत ठाकुर को 183 मत प्राप्त हुए, युवा पैनल से संदीप पवार को 107, सत्य पथ से सूखी राम मरकाम को 48, वामन डड़सेना को 7 मत एवं 2 मत रिजेक्ट हुआ है। अध्यक्ष पद के लिए एकता पैनल से गुरदीप सिंह ढींढसा को 140 मत प्राप्त हुए है, युवा पैनल के सचिन दुबे को 106 मत एवं सत्यपथ के गुरलाल को 101 मत प्राप्त हुआ है।
अध्यक्ष गुरदीप सिंह ढींढसा ने जीत आशीर्वाद के लिए सदस्य, समर्थको आभार किया एवं चुनाव के सफल संचालन के लिए चुनाव समिति के लोगो एवं प्रशासनिक अधिकारियो को धन्यवाद कहा।
