SSP अग्रवाल ने ली समीक्षा बैठक… लंबित प्रकरणों जल्द निपटाने के दिए निर्देश

बैठक में एसएसपी ने थानावार लंबित अपराध, मर्ग, शिकायत, चालान, म्यूल अकाउंट और पीओएस मामलों की विस्तृत समीक्षा की। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण किया जाए और अनावश्यक रूप से किसी भी केस को लंबित न रखा जाए।

बैठक में दिए गए प्रमुख निर्देश:

  • सभी थाना/चौकी प्रभारी अधिक से अधिक ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई करें।
  • अल्फाबेट रजिस्टर को अद्यतन करें और समय पर रोजनामचा वरिष्ठ कार्यालय को भेजें।
  • लंबित सभी पत्रों का 05 दिनों के भीतर जवाब दिया जाए।
  • एक वर्ष से अधिक समय से लंबित अपराधों का शीघ्र निराकरण किया जाए।
  • कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई बढ़ाई जाए तथा प्रतिबंधात्मक/लघु अधिनियम के तहत अधिक से अधिक प्रकरण दर्ज किए जाएं।
  • थाना/चौकी प्रभारी अनिवार्य रूप से ICJS, ITSSO, Cri-MAC, IGS/DGP Dashboard, E-Summons, Gov.Email, cyber police portal, CEIR portal और Mission Vatsalya का उपयोग सुनिश्चित करें।
  • जिन मामलों में दो से तीन माह के भीतर अनुसंधान पूरा कर अभियोजन पत्र प्रस्तुत करना है, उनमें 10 दिन पहले विधिक समीक्षा कर ली जाए।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों, नगर पुलिस अधीक्षक राहुल बंसल, एसडीओपी राजेंद्र मंडावी, कोतवाली टीआई मनीष सिंह परिहार, गांधीनगर टीआई प्रदीप जायसवाल, मणीपुर टीआई अश्वनी सिंह, स्टेनो फबियानुस तिर्की, रीडर अमित पाण्डेय एवं जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारी, पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।



Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *