मछली पकड़ने गए दो युवक नाले में बहे, SDRF की तलाश जारी

:रमेश गुप्ता:

भिलाई। बीती रात शहर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जुनवानी रोड स्थित एमजे कॉलेज के पास बने नाले में मछली पकड़ने गए दो युवक तेज बहाव की चपेट में आकर बह गए। देर रात से ही एसडीआरएफ की टीम उनकी तलाश में जुटी है, लेकिन खबर लिखे जाने तक दोनों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।


जानकारी के अनुसार, मंगलवार को हुई भारी बारिश के कारण नाला उफान पर था। इस नाले से भिलाई इस्पात संयंत्र का गंदा पानी कुठेला भाटा ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंचता है। नाले में एनिकट जैसा हिस्सा बना हुआ है, जहां पानी का बहाव और भी तेज हो जाता है।

मंगलवार रात इसी जगह पर पवन खुटेल और पिल्लू नामक युवक मछली पकड़ने पहुंचे थे। दोनों ने नाले में जाल बिछा रखा था। इसी दौरान एक युवक का पैर फिसल गया और वह बहने लगा। उसे बचाने के लिए दूसरा युवक भी कूद पड़ा, लेकिन वह भी पानी की धार में बह गया।

स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और एसडीआरएफ को दी। अंधेरा होने की वजह से रात में रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं चल पाया। बुधवार सुबह से एसडीआरएफ की टीम ने दोबारा तलाश शुरू की, लेकिन अब तक युवकों का कुछ पता नहीं चल पाया है।

स्मृति नगर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *