:रौनक ठाकुर:
धमतरी। अनंत चौदस के अवसर पर गणेश विसर्जन का सिलसिला
प्रारंभ हो गया है। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए
महापौर रामू रोहरा स्वयं मोर्चा संभाले हुए हैं।
शनिवार को महापौर रोहरा रूद्री स्थित विसर्जन घाट पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि विसर्जन के दौरान विशेष सतर्कता बरती जाए तथा श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता हो।

इस अवसर पर महापौर ने भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना एवं आरती कर नगरवासियों की सुख-समृद्धि और मंगलमय जीवन की कामना की। पूरे घाट परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और वातावरण भक्तिमय हो गया।
विसर्जन के दौरान चारों ओर “गणपति बप्पा मोरिया… अगले बरस तू जल्दी आ” के जयकारे गूंजते रहे, जिससे पूरा माहौल उत्साह और भक्ति से सराबोर हो गया।
महापौर रोहरा ने कहा कि नगर निगम प्रशासन श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए हर संभव व्यवस्था सुनिश्चित कर रहा है। रूद्री घाट परिसर में सफाई, प्रकाश व्यवस्था एवं सुरक्षा प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
इस अवसर पर पार्षद पिंटू यादव, तल्लीनपुरी गोस्वामी, कुलेश सोनी, नन्दू लोधी, एवं गोपाल साहू भी उपस्थित रहे