नारायणपुर। अबूझमाड़ इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस मुठभेड़ में महिला नक्सली सोढ़ी विमला मारी गई है। पुलिस ने उसकी पहचान प्लाटून नंबर 16 पीपीसी सचिव के रूप में की है। उस पर सरकार ने 8 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।
घटनास्थल से भारी मात्रा में सामान बरामद
सुरक्षा बलों की सर्चिंग के दौरान मौके से हथियार और विस्फोटक सामग्री जब्त हुई है। बरामद सामान में शामिल हैं—
- 303 रायफल
- बीजीएल लॉन्चर
- 315 बोर रायफल
- बीजीएल सेल
- जेलेटिन स्टिक
- रेडियो सेट
- और अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री

कैसे हुई मुठभेड़
जानकारी के मुताबिक, पूर्व बस्तर डिवीजन के बड़े नक्सली कैडर की मौजूदगी की सूचना पर नारायणपुर और दंतेवाड़ा से डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम ऑपरेशन पर निकली थी। इसी दौरान नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। गोलीबारी में विमला ढेर हो गई, जबकि बाकी नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले।
