जगदलपुर। नक्सलवाद पर निर्णायक प्रहार की दिशा में आज बस्तर में एक अहम बैठक हुई। इसमें छत्तीसगढ़ समेत नक्सल प्रभावित राज्यों के वरिष्ठ पुलिस व सुरक्षा बल अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में एंटी नक्सल ऑपरेशन को तेज़ करने और राज्य व केंद्र की संयुक्त रणनीति पर विस्तृत चर्चा हुई।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद खत्म करने का लक्ष्य तय किया है। इसी समय सीमा को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और ओडिशा के पुलिस अधिकारी तथा सीआईएसएफ के उच्च पदस्थ अफसरों ने आपसी तालमेल और संयुक्त कार्रवाई की रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया।
बैठक में ज़मीन पर तैनात बलों के बीच समन्वय बढ़ाने, खुफिया नेटवर्क मजबूत करने, तकनीकी सहयोग बढ़ाने और सीमावर्ती इलाकों में संयुक्त अभियान को और धारदार बनाने पर विशेष जोर दिया गया।
अधिकारियों ने माना कि राज्यों के बीच बेहतर कोऑर्डिनेशन और स्थानीय पुलिस की सक्रिय भागीदारी से ही नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक सफलता मिलेगी।
छत्तीसगढ़ समेत देशभर के नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षाबलों ने हाल के वर्षों में कई बड़ी सफलताएं हासिल की हैं। अब फोकस नक्सलवाद को पूरी तरह जड़ से समाप्त करने पर है।