चोरी का पर्दाफाश…2 आरोपी गिरफ्तार, ₹5.50 लाख के जेवरात बरामद

घटना का विवरण
प्रार्थी सुदर्शन कुमार कुर्रे, निवासी गणेश नगर जामुल ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 13 अगस्त 2025 को वह परिवार सहित बलौदाबाजार गया हुआ था। अगले दिन घर लौटने पर देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और अलमारी में रखे करीब 1.50 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चोरी हो गए हैं।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर सूचना के आधार पर संदेही दीशु जगत (20 वर्ष) एवं उसकी मां अनुराधा जगत (42 वर्ष) को पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने पहले गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर चोरी की वारदात कबूल कर ली।

इस तरह किया था जेवरात का इस्तेमाल
आरोपी दीशु चोरी के जेवरात अपनी मां अनुराधा को दे देता था। मां अनुराधा ही उन जेवरों को खपाने का काम करती थी। चोरी के जेवरात का कुछ हिस्सा उन्होंने अपने पास रखा, कुछ बेचकर आईफोन खरीदा, वहीं शेष जेवरात दंतेवाड़ा में गिरवी रखकर बेच दिए। पुलिस टीम ने खुर्सीपार और दंतेवाड़ा से जेवरात बरामद कर लिए हैं।

बरामदगी व कार्रवाई
पुलिस ने कुल ₹5.50 लाख मूल्य का सोने-चांदी का आभूषण बरामद किया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल भेजा गया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि महफूज खान, आरक्षक चेतमान गुरूंग, रत्नेश शुक्ला, तिरिथ बंजारे, रूपनारायण बाजपेयी व चंदन सिंह का विशेष योगदान रहा।

अपराध क्रमांक – 686/25
धारा – 331(4), 305, 3(5) बीएनएस

आरोपी के नाम –

  1. दीशु जगत, उम्र 20 वर्ष
  2. श्रीमती अनुराधा जगत, उम्र 42 वर्ष, निवासी क्रांति मार्केट, जोन-3 खुर्सीपार, जिला दुर्ग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *