जश्ने ईद मिलादुन्नबी धूमधाम के साथ मनाया गया..निकाला गया जुलूस

“लब्बैक यारसूल अल्लाह” सरकार की आमद मरहबा” के नारो से नगर गूंज उठा ।
सर्व आदिवासी समाज द्वारा पुष्प वर्षा कर जुलूस का किया स्वागत ।


5 सितंबर दिन शुक्रवार को सुबह से ही जश्ने ईद मिलादुन्नबी त्यौहार मनाया जाने को लेकर समुदाय के लोगों में उत्साह था।
शुक्रवार की दोपहर लगभग 12 से जुम्मे की नमाज अदा करने जामा मस्जिद लोग बड़ी संख्या में पहुंचे। जुम्मे की नमाज अदा करने के बाद अंजुमन गौसिया कमेटी लखनपुर के सदर हाजी इदरीश खान के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय के द्वारा जामा मस्जिद लखनपुर से तिरंगा और इस्लामी झंडे के साथ जुलूस दोपहर 2 बजे निकाला गया।


जुलूस में नात खानी के साथ”लब्बैक या रसूल अल्लाह “सरकार की आमद मरहबा” के नारों से पूरा नगर गूंज उठा।
वही जुलूस लखनपुर पैलेस रोड, अस्पताल चौक ,पठानपुरा, अब्दुल कलाम चौक, नेशनल हाईवे 130 स्थित जुनाडीह लखनपुर मुख्य मार्केट,गुदरी चौक होते हुए प्रतीक्षा बस स्टैंड पहुंचा जहां सूर्यवंशी महासभा के जिला अध्यक्ष रघुवर प्रसाद सूर्यवंशी महासचिव प्रबंधन सूर्यवंशी सूर्यवंशी संजय सूर्यवंशी संजय चौधरी सहित अन्य सदस्यों द्वारा पुष्प वर्षा कर जुलूसे मोहम्मदी का स्वागत कर एक दूसरे को गले मिलकर जश्ने ईद मिलादुन्नबी की बधाई और शुभकामनाएं दी।


इसके बाद जुलूस प्रतीक्षा बस स्टैंड से लखनपुर ईदगाह पहुंच जुलूस का समापन हुआ।
जुलूस के समापन पश्चात सलाम पढ़कर फातिहा खानी के बाद जुलूस में शामिल लोगों को शिरनी (प्रसाद) का वितरण किया गया। मुस्लिम समुदाय के धर्म गुरुओं के द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला गया और उनके बताए हुए मार्गों पर चलने का सभी ने संकल्प लिया। इस जुलूस में बड़ी संख्या में बड़े बुजुर्ग युवा बच्चे शामिल हुए।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *