:संतोष नामदेव:
गौरेला: शिक्षक दिवस के अवसर पर गौरेला की शिक्षाविद एवं शा. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
गौरेला की प्राचार्य आरती तिवारी को राज्यपाल रमन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
एवं शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव के द्वारा सम्मानित किया गया.

5 सितंबर शिक्षक दिवस के पर राजधानी रायपुर में आयोजित शिक्षक सम्मान कार्यक्रम में गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के गौरेला ब्लाक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौरेला में पदस्थ प्राचार्य आरती तिवारी को उनके शिक्षा के लिए किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों और योगदान को देखते हुए यह सम्मान प्रदान किया गया।

उन्हें मिलने वाले इस सम्मान के लिए विद्यालय परिवार और नगर के गणमान्य जनों ने उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी!
