उप पंजीयक देवांगन ने किया पदभार ग्रहण… स्टांप वेंडरों ने किया स्वागत



कार्यक्रम में आधार गाइड किशोर सतपथी ने देवांगन का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया और क्षेत्र की ज्वलंत समस्या से उन्हें अवगत कराया। उन्होंने बताया कि किसानों को भूमि रजिस्ट्री के समय आधार कार्ड एवं किसान किताब में नाम की असमानता के कारण गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

विशेषकर, हमारे हिंदू समाज में विवाह उपरांत महिलाओं के नाम में परिवर्तन की परंपरा के चलते कई परिवारों की महिला सदस्यों के नाम आधार कार्ड में अलग तथा किसान किताब में अलग दर्ज हो गये हैं। इस असमानता के कारण रजिस्ट्री की प्रक्रिया बाधित हो रही है।

साथ ही, आधार कार्ड में नाम, जन्मतिथि एवं लिंग संबंधी संशोधन केवल एक बार ही किए जा सकते हैं, जिसके चलते सुधार की प्रक्रिया और भी जटिल हो जाती है।

इस महत्वपूर्ण विषय पर सतपथी जी की बातों को गंभीरता से सुनते हुए रजिस्ट्रार आशीष देवांगन ने आश्वासन दिया कि वे इस विषय पर कलेक्टर के संज्ञान में लाकर शासन को अवगत करायगें।

इस अवसर पर सभी दस्तावेज लेखक एवं स्टांप वेंडरों ने नए रजिस्ट्रार के प्रति शुभकामनाएं व्यक्त कीं और आशा जताई कि उनके नेतृत्व में क्षेत्र की रजिस्ट्री संबंधी समस्याओं का शीघ्र समाधान होगा.

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *