:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली :- शिक्षक दिवस के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा,सरायपाली की बहनों द्वारा 12 सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षकों को मंदिर स्कूल, सरायपाली में आमंत्रित किया गया, जहाँ बड़ी संख्या में वरिष्ठ शिक्षक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में तोषराम नायक , लालमन प्रधान , मधुसूदन महापात्र , सदानंद पंडा , जोगेश्वर कर , चन्द्र साय मांझी , ध्रुव मलिक , नंदकिशोर भोई , किशोर कुमार साहू , बसन्त कुमार नायक , विसभर साहू , , राजेन्द्र कुमार आचार्य , शशिभूषण पाणी व चंद्रकला मेम वरिष्ठ सेवानिवृत्त शिक्षकों का कार्यक्रम में शाखा की ओर से शिक्षकों का हार्दिक अभिनंदन कर उन्हें श्रीफल एवं साल भेंटकर सम्मानित किया गया।
वरिष्ठ शिक्षकों ने अपने अनुभव साझा करते हुए मंच की इस पहल की सराहना की और कई प्रेरणादायी बातें बताईं। शाखा की ओर से कहा गया कि वरिष्ठ शिक्षकों का सम्मान करना उनके लिए अत्यंत गर्व की बात है।
इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष नेहा अग्रवाल, उपाध्यक्ष प्रिया अग्रवाल, कोषाध्यक्ष कंचन अग्रवाल तथा सक्रिय सदस्य काजल अग्रवाल, बेबी अग्रवाल एवं प्रियंका अग्रवाल उपस्थित थीं।
साथ ही सरायपाली के वरिष्ठ नागरिक बिहारी लाल का कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा.