:रमेश गुप्ता:
भिलाई में म्यूल अकाउंट का इस्तेमाल कर साइबर ठगी करने वाले पांच आरोपियों को सुपेला पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई सायबर सेल के सहयोग से की गई।

क्या है मामला ?
प्रार्थी मयंक जंघेल ने शिकायत दर्ज कराई कि 2 सितंबर को उसके परिचित पियूष जंघेल ने फोन कर अपने खाते में लिमिट होने की बात कहकर मदद मांगी। पियूष ने कहा कि उसके दोस्त मिनेश पाल और अजय कुमार जंघेल पैसे ट्रांसफर करेंगे, जिन्हें निकालकर दे देना।
- 20,000 रुपये ग्रामीण बैंक खाते में और 37,000 रुपये कोटक महिंद्रा बैंक खाते में आए।
- कुल 57,000 रुपये एटीएम से निकालकर आरोपियों को दे दिए गए।
- बाद में पता चला कि ये रकम ऑनलाइन साइबर ठगी का हिस्सा थी।
- खाते को साइबर सेल द्वारा फ्रीज कर दिया गया।
पुलिस कार्रवाई
सुपेला थाना प्रभारी विजय यादव ने बताया कि
- मामला 317(2), 318(4), 3(5) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया।
- तीन आरोपियों और दो विधि संघर्षरत बालकों को गिरफ्तार किया गया।
- कार्रवाई में थाना प्रभारी सुपेला उनि चितराम ठाकुर, प्र.आर. सुबोध पाण्डेय आरक्षक सुर्य प्रताप सिंह, दुर्गेश सिंह राजपुत, मिथलेश साहु का विशेष योगदान रहा.
गिरफ्तार आरोपी
- अजय कुमार जंघेल (19) – आर्य नगर, कोहका
- मिनेश पटेल (19) – अंबेडकर चौक, टिकरापारा, रायपुर
- पियूष जंघेल (20) – आर्य नगर, कोहका
- आयुष नायडु (22) – ग्रीन वैली, स्मृति नगर
- हर्ष चंद्राकर (21) – न्यू खुर्सीपार, भिलाई