Forest Division Balodabazar : राजस्व मंत्री सहित अतिथियों ने लगाये 500 पौधे कहा जीवन में आक्सीजन की आवश्यकता के लिए जरूरी
Forest Division Balodabazar : बलौदाबाजार ! राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा की मुख्य आतिथ्य में शुक्रवार को सावन के रिमझिम फुहारों के बीच जवाहर नवोदय विद्यालय लवन में जिला स्तरीय वन महोत्सव मनाया गया।
वन विभाग द्वारा आयोजित वन महोत्सव का शुभारम्भ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर एक पेड़ माँ में नाम अभियान अंतर्गत जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने स्कूल परिसर में पौधरोपण किया। स्कूल परिसर में करीब 500 पौधे लगाए गए।
कार्यक्रम कों सम्बोधित करते हुए राजस्व मंत्री वर्मा ने कहा कि जीने के लिए सांस की और सांस लेने के लिए ऑक्सीजन की जरुरत होती है और जीवनदायिनी ऑक्सीजन मिलती है वृक्षों से।
इसका मतलब पेड़ पौधों के बिना जीवन संभव नहीं है।हर साल बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया जाता है लेकिन उसमें से कितने पौधे जीवित बचते है इसका आकलन करना जरुरी है। जिस प्रकार माँ -बाप अपने बच्चों की देखभाल तब तक करते हैं जब तक वे अपने पैरों पर खड़े नहीं हो जाते उसीप्रकार पौधे लगाने के बाद 5-6 साल तक भली-भांति देख-रेख करना होगा।
Forest Division Balodabazar : उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ठाना है कि वृहद वृक्षारोपण के माध्यम से छत्तीसगढ़ कों हरियर प्रदेश बनाना है।उनके प्रतिबद्धता को पूरा करने आप सभी अपने खेत, खलिहान और जहां भी खाली जमीन मिलता है वहां पेड़ जरूर लगाएं। मंत्री वर्मा ने कहा कि राजस्व रिकार्ड में त्रुटियों को सुधारने के लिए अब तहसीलदारों को अधिकृत किया गया है जिससे अब आसानी से त्रुटि सुधार हो सकेगा।
राजस्व रिकार्ड त्रुटि सुधार आगे पंचायत स्तर पर भी शुरु किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खेल को बढ़ावा देने एवं खिलाडियों को सम्मानित करने के लिए खेल अलंकरण समारोह शुरू किया गया है।इस वर्ष 29 अगस्त को खेल अलंकरण समारोह होगा।उन्होंने कहा कि बलौदाबाजार- भाटापारा जिले का नाम खेल के क्षेत्र में रोशन हो इसके लिए खेल सुविधाएं बढ़ाने का काम किया जा रहा है। इसके तहत 7.5 करोड़ की लागत से एथलेटिक्स ट्रैक का निर्माण किया जाएगा।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि हर साल वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जाता है, इस वर्ष इस अभियान को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पेड़ लगाने का आह्वान किया है। यदि हम अपने माँ के नाम से पेड़ लगाएंगे तो उसमें हमारी भावना भी जुडी होगी जिससे पेड़ की अच्छी देख-भाल होगी।
उन्होंने कहा कि पृथ्वी पर हर प्राणी को जीने के लिए ऑक्सीजन की जरुरत होती है जो पेड़ से मिलती है। उन्होंने कहा कि स्वयं पेड़ लगाएं एवं समाज के लोगों को भी पेड़ लगाने के लिए प्रेरित कर्रे। कार्यक्रम को पूर्व विधायक भाटापारा श्री शिवरतन शर्मा, पूर्व संसदीय सचिव डॉ सनम जांगड़े ने भी सम्बोधित किया।डीएफओ मयंक अग्रवाल ने बताया कि नदी तट योजना के तहत जिले में 50 हेक्टेयर में वृक्षारोपण किया गया है।
किसान वृक्ष मित्र योजना अंतर्गत 1151 किसानों के 2185 एकड़ रकबे में क्षारोपण किया जाएगा।जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रचार्य वी. गिरिजा ने शाला उपलब्धि प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मनोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की गई।
Forest Division Balodabazar : इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल, जनपद अध्यक्ष सुमन वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष लवन मीना बार्वे, नगर पंचायत अध्यक्ष पलारी यशवर्धन वर्मा,जिला पंचायत सदस्य खुशबु बंजारे, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा,कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल,छगन लाल मुंदडा, विजय केशरवानी,श्याम बाई साहु, राजकुमार जायसवाल, नरेश केशरवानी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी -कर्मचारी,छात्र- छात्राएं एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।