:रौनक ठाकुर:
धमतरी। नगर निगम के महापौर रामू रोहरा ने कहा है कि जीएसटी काउंसलिंग की
मीटिंग में लिए गए फैसले से उपभोक्ताओं के साथ सभी
लोगो को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि पीएम ने जीएसटी सुधारों
को नई दिशा दी है। पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के भाषण
में GST में अगली पीढ़ी के सुधार लाने की बात कही थी.

जिसे उन्होने पूरा कर दिया। केंद्र सरकार ने आम लोगों के जीवन को आसान बनाने और अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए GST दरों को सरल करने और प्रक्रिया में सुधार का विस्तृत प्रस्ताव तैयार किया था।
महापौर ने खुशी जाहिर की है कि GST काउंसिल, जिसमें केंद्र और राज्य शामिल हैं, ने केंद्र सरकार के GST दरों में कटौती और सुधारों के प्रस्तावों पर सहमति जताई है. इससे आम लोग, किसान, MSME, मध्यम वर्ग, महिलाएं और युवा लाभान्वित होंगे.
ये व्यापक सुधार हमारे नागरिकों का जीवन बेहतर बनाएंगे और छोटे व्यापारियों व कारोबारियों के लिए व्यवसाय करना आसान करेंगे.” ।