Balodabazar Breaking : दिल दहला देने वाली घटना : भूख प्यास व घुटन से तड़पकर 14 गायों की दर्दनाक मौत,8×10 के कमरे में खिड़की भी नहीं थी,बेदर्दी से जुल्म हुआ उन गायों पर

Balodabazar Breaking :

Balodabazar Breaking : गौवंश की रक्षा पर उठा सवाल :  ग्राम मरदा में 14 गौ वंश की मौत प्रशासन ने चार ग्रामीणों पर मामला दर्ज कर किया गिरफ्तार

 

 

Related News

Balodabazar Breaking :  बलौदाबाजार !  बलौदाबाजार जिले के मरदा गाँव में 14 गायों को एक कमरे मे बंद कर दिया गया था जहाँ आज सभी मृत अवस्था में मिली है। घटना की सूचना तब मिली जब कमरे से दुर्गंध आने लगी। घटना सामने आने के बाद प्रशासन ने खनन फानन में तहसीलदार व एसडीओपी पुलिस को गांव मरदा भेजा और बंद कमरे को जेसीबी से तुड़वाकर मृत गायों को बाहर निकलवा पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार कराया।

घटना स्थल की तस्वीर दिखाई दी वह दिल दहला देने वाली थी एक 8×10 के कमरे में 14 गायों को बंद कर दरवाजा बाहर से बंद कर दिया गया था जहाँ न खिड़की भी नहीं थी और भुख प्यास व घुटन से उनकी मौत हो गई। गांव वाले मामले में कुछ भी नहीं कह रहे हैं इतना जरूर कहा कि गांव में खेत में लगे फसल की रक्षा के लिए सभी लोग मिलकर गायों को एक जगह रखते हैं तथा चारा पानी का इंतजाम सब मिलकर करते हैं। पर यह कौन किया नही पता है।

 

Balodabazar Breaking :  विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने कहा कि ऐसी घटना को अंजाम देने वालों पर हत्या का मामला दर्ज करना चाहिए।
राजस्व मंत्री टकराव वर्मा ने कहा कि आज की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और एसडीएम को आदेश दिया गया है कि घटना की जांच करे और दोषियों पर एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्यवाही करे वही उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार की गौठान योजना को कहा कि पूरी तरह भ्रष्टाचार हुआ है हमारी सरकार जल्द नयी योजना लाकर इस पर कार्य करेगी पर कब तक इस पर कुछ नहीं कहा।

जिला प्रशासन ने घटना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना पर संलिप्त पाये गये चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

 

Jashpur Breaking : खेत में धान की रोपा लगा रही पांच लड़कियां बिजली गिरने से झुलसीं, कई मवेशियों की भी मौत हो गई

 

देखना अब यह होगा कि इस घटना के बाद जिला प्रशासन और राज्यशासन फसलों की सुरक्षा और गायों की रक्षा के लिए कौन सा कदम त्वरित उठाती है। ताकि इस जिले के साथ पूरे प्रदेश में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो सके

Related News