:अनूप वर्मा:
चारामा- वन विभाग की टीम ने घर में छापा मारा और वहां अवैध तरिके रखे सागौन की सिल्ली को जब्त किया.उक्त लकड़ी का उपयोग घर बनाने के लिए होने वाला था.

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि चारामा के वार्ड कमांक 14 निवासी शत्रुघन सिन्हा पिता बंशीलाल सिन्हा के घर में छापा मारा गया. जिन्होने अपने घर में अवैध तरिके से 42 नग सागौन की सिल्ली छुपा कर रखा था.
आरोपी ने बताया कि उसने 19 फरवरी 2024 को कांकेर निवासी डोमेन्द्र पुरी से 30 नग सागौन की सिल्ली और 17 जुन 2025 को 12 नग सागौन की सिल्ली खरीदी थी. उसने डोमेन्द्र से बिल भी मांगा था पर उसने बाद में देने की बात कही थी.

बताया गया है डोमेंद्र पुरी पहले भी लकड़ी तस्कर है जो पहले भी 3 बार तस्करी के मामले में गिरफ्तार हुआ है. वन विभाग ने शत्रुघन सिन्हा के घर से 42 नग सागौन की सिल्ली कुल 2.546 घन मीटर को जब्त किया. इसकी कीमत 4 लाख रूपए बताई जा रही है.
कार्रवाई के दौरान एसडीओ कांकेर चन्द्र कुमार अग्रवाल, जसवीर सिंह मरावी एसडीओ चारामा, धनलाल साहु वन परिक्षेत्र अधिकारी कांकेर, नरेश साहु परिक्षेत्र सहायक वनपाल चारामा, सीयन ध्रुव वनपाल, वन कर्मचारी रक्षक प्रभादास, ताकेश्वर साहु, प्रदीप भालेश्वर, बिरझुराम पटेल, उमेश्वरी सिन्हा सहित पुलिस मौजूद थी.
