:राजकुमार मल:
भाटापारा- शासकीय गजानंद अग्रवाल महाविद्यालय 1990-91 बैच के B.com , B.A.,B.Sc के
प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने अग्रसेन भवन भाटापारा में एकत्र होकर
“संगवारी के सुरता” कार्यक्रम का आयोजन किया. और वर्षों से बिछड़े मित्रो को
पाकर अपने पुराने दिनों की याद में खो गए । 50 प्लस की उम्र में पहुंच कर
भी इस आयोजन की छांव तले अपने को 20-21 वर्ष का युवा महसूस किया।
उसे दौर के छात्र-छात्राएं जो अब जीवन में एक अच्छे मुकाम पर आ चुके हैं खुलकर हंसते गाते नाचते हुए स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ लुफ्त उठाया।
स्थल पर प्रवेश करते ही मुस्कान के साथ तिलक वंदन, पुष्प वृष्टि कर मित्रों का स्वागत किया गया व नामांकन की औपचारिकता पूर्ण करते हुए अपनी अपनी सेल्फी लेते नजर आए।

गीत संगीत के साथ हंसी मजाक शेरो शायरी संस्मरण का दौर स्वल्पाहार के साथ चलता रहा। कुछ मनोरंजन गेम खेलते हुए “होगा तुमसे प्यारा कौन” गीत की धुन में सभी ने रेलगाड़ी के डिब्बो की तरह एक दूसरे को चैन बनाकर जोड़ते हुए थिरकते रहे। फिर मंच के माध्यम से सभी ने एक-एक कर अपना परिचय देते हुए कॉलेज की मीठी यादों को सबके सामने बड़े मजेदार ढंग से प्रस्तुत किया । एक कक्षा के प्रस्तुति नाटक से तो पूरा सदन तालिया से गूंज उठा ।
तत्पश्चात स्वाद से भरे व्यंजनों के साथ आनंद मनाते हुए ,गीत गाकर ,सभी मित्रो को गाना गुनगुनाने पर मजबूर होना पड़ा । कार्यक्रम के संयोजक सूत्रधार कुशल नेतृत्व करता बृजेश अग्रवाल एवं टीम जिसमें धीरज गदिया ,महेश गुप्ता,विनोद मोदी (मंच संचालक) संजय दाऊ,पवन देवांगन,नरेंद्र पुंशी,

प्रतिमा अवस्थी,निवेदिता वर्मा, शशि अग्रवाल,संगीता तिवारी, दुर्गा गुप्ता,श्यामा सेन,मनोज डागा,देवेंद्र सचदेव,दीपक अग्रवाल,गिरधर राव,कन्हैया सेठी,मनमीत चावला,नियाजी खान,दुष्यंत इंग्ले,संदीप चौबे, नंदकिशोर अग्रवाल ,आलोक गुप्ता ,अनुपम सिंह ,गुणवंती आर्या,तुलसी आर्य,
संतोष केसरवानी,दीपक जिंदवानी, मनीष जैन,मनीष टटिया,डॉ मेघराज साहू,संजय बाजपेई, अमित बाजपेई,आशीष सोलंकी,जयश्री छश्रे,श्री बल्लभ चांडक,पवन यादव आदि लोग उपस्थित थे ।
और अंत में अपने स्मृति शेष मित्रों को भावभीनी श्रद्धांजलि पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें दिल से याद किया गया।
तत्पश्चात पुरानी यादों को ताजा करने GNA कॉलेज भ्रमण किया गया जहां सभी भवनों को देखते हुए उनसे जुड़ी यादों को स्मरण करते हुए रोमांचित हुए। कॉलेज जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्रेणिक गोलछा ने सभी का बड़े प्रेम से स्वागत किया और रविवार छुट्टी के दिन भी कॉलेज खुला रहा। सभी आयोजकों द्वारा उपस्थित मित्र मंडली को इस आयोजन की सफलता हेतु आभार व्यक्त किया गया। पुनः फिर से मिलने के वादे के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।