रायपुर। आम आदमी पार्टी (AAP) ने भाजपा सरकार पर नक्सल उन्मूलन के नाम पर आदिवासी समुदाय के शोषण का आरोप लगाते हुए कोंडागांव पुलिस और वन विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सूरज उपाध्याय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि गांव कोहकामेटा के युवा अभय नेताम पर पुलिस ने पहचान बताने के बावजूद गोली चलाई और अब इसे फर्जी मुठभेड़ का नाम देने का दबाव डाला जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस गांवों में दहशत फैलाकर सागौन लकड़ी की तस्करी कर रही है। ग्रामीणों ने खुद पुलिस वाहनों में सागौन की लकड़ियां जाते हुए देखी हैं।
सूरज उपाध्याय ने DFO पर भी मामले को दबाने का आरोप लगाया और सवाल उठाया – “यह तस्करी किस अधिकारी और मंत्री के लिए की जा रही है?” AAP ने उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए दोषी पुलिसकर्मियों व वन विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।