:देवाशीष झा :
राजनांदगांव: एनएचएम स्वास्थ्य कर्मचारी 13 दिनों से हड़ताल में है और शुक्रवार को रायपुर संभाग स्तरीय एनएचएम आंदोलन हुआ था जिसमें राजनांदगांव के एचएम स्वास्थ्य कर्मियों ने भी हिस्सा लिया था ।
शनिवार को सरकार ने आदेश दिया कि अगर तुरंत एचएम स्वास्थ्य कर्मचारी ड्यूटी ज्वाइन नहीं करेंगे तो उनको नौकरी से बर्खास्त कर दिया जाएगा।
एनएचएम कर्मचारिय संध की अध्यक्षत किरण गायकवाड कहना है सरकार की तरफ से पांच मांग पूरा होने का एक लेटर है वह भी भ्रामक है सिर्फ एक मांग पूरी की गई है। हमारी हड़ताल जारी रहेगी। भाजपा सरकार आने पहले वादा की थी मांग पूरी करेगी