अधिसूचना जारी
रायपुर। छत्तीसगढ़ की पूर्व आईएएस अधिकारी रीता शांडिल्य को राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग का नया स्थायी अध्यक्ष नियुक्त किया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी की है।
रीता शांडिल्य 2002 बैच की रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं। इससे पहले वह आयोग की कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में दायित्व संभाल रही थीं। अब उन्हें स्थायी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। गौरतलब है कि टामन सोनवानी के कार्यकाल के दौरान सीजी पीएससी में बड़ा घोटाला सामने आया था जो चुनाव में भी बड़ा मुद्दा बना। नई सरकार के गठन के बाद इस मामले में सीबीआई जांच हुई और जांच के बाद तत्कालीन अध्यक्ष सोनवानी समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया गया।