रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई अभद्र टिप्पणी का विवाद गहराता जा रहा है। इस मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीखा बयान देते हुए कहा कि जिस व्यक्ति ने विवादित टिप्पणी की है, वह बीजेपी का नेता है। बघेल ने दावा किया कि उसकी तस्वीर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ सोशल मीडिया पर मौजूद है, जिससे यह संकेत मिलता है कि कांग्रेस की छवि धूमिल करने के लिए सुनियोजित षड्यंत्र रचा जा रहा है।

बघेल ने क्या कहा?
पूर्व सीएम ने कहा कि गाली-गलौच किसी भी मंच से गलत है, लेकिन जिस कार्यक्रम का हवाला दिया जा रहा है वहां कांग्रेस गठबंधन का कोई बड़ा नेता मौजूद नहीं था। उन्होंने सवाल उठाया कि जब बीजेपी से जुड़े व्यक्ति ने यह भाषा इस्तेमाल की, तो कांग्रेस पर आरोप क्यों?
बीजेपी पर तीखा प्रहार
बघेल ने कहा, “पीएम के पुराने भाषणों में भी विवादित टिप्पणियां मिल जाएंगी। कभी जर्सी गाय तो कभी पचास लाख की गर्लफ्रेंड जैसे बयान दिए गए।”
उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी अब मानसिक संतुलन खो चुकी है और कांग्रेस को बदनाम करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। बघेल ने यह भी जोड़ा कि कहीं यह पूरा मामला भी सुनियोजित साजिश न हो।