(NSS Camp) हवरकोंदल एनएसएस शिविर में युवा थीम पर विधिक जागरूकता अभियान

(NSS Camp)

(NSS Camp) सात दिवसीय विशेष शिविर ग्रामीण विकास

(NSS Camp) भानुप्रतापपुर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेलेगांव की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्रामीण विकास के लिए युवा थीम पर ग्राम हवरकोंदल में आयोजित है, बौद्धिक चर्चा में विधिक सेवा प्राधिकरण जिला कांकेर के सदस्य वर्षा पोया ने जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि जो व्यक्ति विधिक संबंधी सहायता लेने में आर्थिक रूप से अक्षम हैं, वो विधिक सहायता केंद्र में आवेदन देकर विधिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं। पास्को एक्ट, रोड सेफ्टी, ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकार, जमानती एवं गैर जमानती धारा, साइबर क्राइम, गुड टच बैड टच, की जानकारी दी गई।

(NSS Camp) कोरर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर ईश्वर प्रसाद कुर्रे के द्वारा अपराध एवं उन पर लगने वाली धाराओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कोई भी क्राइम होता है, तो उसकी सूचना आप थाने में आकर जरूर देवें, आपकी सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य है, पुलिस आपकी सेवा के लिए है, पुलिस से आप डरें नहीं।

सूचना देने वालों को एवं Lगवाहों को अनावश्यक परेशान नहीं किया जाता क्योंकि गवाही देने वाला व्यक्ति कानून का पालन करने वाला, अपने कर्तव्य को निभाने वाला एक सच्चा व्यक्ति होता है। ग्राम हवरकोंदल की माताओं, बच्चों, नवयुवकों एवं शिविरार्थियों के जिज्ञाशाओं को भी शांत किया गया।

(NSS Camp) विधिक संबंधी दी गई जानकारी का फायदा समस्त ग्रामवासियों सहित महादलनायक पंकज साहू, ब्वायस कमांडर जतिन गांवर, गर्ल्स कमांडर पूजा जैन, अनुशासन प्रभारी प्रतिमा साहू , संपादकीय अंकिता साहू, सांस्कृतिक प्रभारी दीपिका चालकी, टेंट एवं माइक प्रभारी पुनीत साहू, मेस प्रभारी डिकेश, ग्रुप कमांडर , मंजित पटेल, चित्ररेखा पोया, प्रीति पटेल, रोहन पटेल, एवती, नितिका, सीमा, विशेष कुमार, उत्तम, टिशिया, खम्मन, प्रीति मानिकपुरी, वर्षिका, दीपेश्वरी, ममता, थनेश, नागराज, दानेश, भुनेश्वरी, नोमिता, अंबिका, डिगेश, हिमांशु, रोशन, सानिया, शेखर, पुष्पांजली, लिलेश्वरी, चित्ररेखा, तरूणी, विक्रम, ममता, रोहन, झमित, देवकी, दामिनी आदि को मिला।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU