इस भूल के लिए क्षमा चाहते हैं
सरायपाली। महासमुन्द जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मोंगरा पटेल द्वारा कलेक्टर को खाद की समस्या को दूर किये जाने व किसानों को राहत प्रदान किये जाने के संबंध में अपने लेटर पेड में एक अनुरोध पत्र लिखा गया था । लेटरपेड में पंचायत के मोनो के स्थान पर छत्तीसगढ़ शासन के मॉनो का पत्र सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद मामला सार्वजनिक हो गया ।
जब इस पत्र की व मोनो की जानकारी उन्हें मिली तब उन्होंने इस संबंध में इसे मानवीय व प्रिंटिंग भूल मानते हुवे तथा क्षमा मांगते हुवे इस भूल को सुधारने की बात कही ।
महासमुन्द जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मोंगरा किशन पटेल ने जानकारी देते हुवे बताया कि उनके द्वारा उनके नाम से लेटर पेड प्रकाशित करवाया गया था । किंतु जल्दबाजी व भूल वश हमने लोगो को देख नही पाया व लेटर पेड का उपयोग कलेक्टर को खाद समस्याओ के समाधान के लिए लिखा था ।किंतु जब यह जानकारी दिए जाने के बाद हमे यह अहसास हुवा की हमारे द्वारा प्रकाशित लेटर पेड में पंचायत के स्थान पर छत्तीसगढ़ शासन का लोगो लगा है तो हमने तत्काल इसे संज्ञान मे लिया व हमसे हुई गलती को सुधारने का प्रयास किया जा रहा है ।
जिला पंचायत अध्यक्ष मोंगरा पटेल ने इस भूल व हुई गलती के लिए क्षमा मांगते हुवे कहा है कि अनजाने में हुई गलती के लिए हम सभी से क्षमा प्रार्थी है । हमारी कोई ऐसी मंशा व इरादा ऐसा नही था यह मानवीय व प्रिंटिंग भूल है । शासन व प्रशासन की गरिमा बनी रहे इसका आगे से हम ध्यान रखेंगे ।