ओव्हरब्रिज के नीचे खड़ी गाड़ियों व दुकानों से बढ़ी दुर्घटनाओ की आशंका

चारो तरफ से वाहनों के आवागमन से हमेशा व्ययस्त रहता है यह अंडर ब्रिज

दिलीप गुप्ता
सरायपाली। नगर के पदमपुर जाने वाले मार्ग पर कुटेला चौक के पहले फोरलेन सड़क के नीचे अंडर ब्रिज बनाया गया है । इस ब्रिज के चारो तरफ चौराहा होने के कारण इस अंडर ब्रिज में हमेशा चहल पहल व वाहनों के लगातार आवागमन के कारण यह बहुत ही व्ययस्त चौराहा हो गया है । वहीं बगैर किसी अनुमति के अनेक दुकानदारों द्वारा ब्रिज के नीचे दुकान लगा दिए जाने व भीड़भाड़ बढ़ जाने से दुर्घटनाओ की संभावना बढ़ गई है ।
नगर से पदमपुर मार्ग जाते समय नगर व कुटेला चौक के बीच फोरलेन सड़क निकली है क्रासिंग होने की वजह से यहां अंडरब्रिज बनाया गया है । टेक्निकल खामियों के चलते थोड़े से पानी गिरने से अंडरब्रिज में घुटने तक पानी भर जाता है । जिसकी वजह से आवागमन बुरी तरह बन्द हो जाता है । टेक्निकल लापरवाही के चलते सड़क के किसी भी तरफ पानी के निकासी की व्यवस्था नही होने से थोड़ी वर्षा में यहां पानी भर जाता है ।
अण्डरब्रिज के नीचे विभिन्न प्रकार की दुकाने , ठेले व मछली की दुकानें लगने से सामान खरीदने वाले अपनी वाहनों , मोटरसाइकिलो को रोककर समान ख़रीदने से काफी देर तक यहां जाम की स्थिति बनी रहती है । पुल के दोनों किनारों में चिल्हर दुकानों के लगने से ग्राहकों की भीड़ जमा हो जाती है । जाम की स्थिति के कारण आने जाने वाले वाहन चालकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है ।
अनेक लोगो ने स्थानीय प्रशासन से इस ब्रिज पर ह्यो रहे असुरक्षित यातायात को सुधारने हेतु यहां दुकानों को लगाने से रोकना चाहिये । ताकि सुरक्षित यातायात निर्मित हो सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *