भारी बारिश से फिर थमी केके रेललाइन, अरकु के पास रेलवे ट्रैक पर गिरा मलबा, कई ट्रेनें रद्द

जगदलपुर। बस्तर संभाग में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने एक बार फिर से केके रेललाइन को प्रभावित कर दिया है। अरकु के पास पहाड़ से भारी मात्रा में मलबा रेलवे ट्रैक पर गिर गया, जिससे रेल यातायात ठप हो गया। रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, मलबा गिरने से ट्रैक को नुकसान पहुंचा है और कई स्थानों पर पटरियां धंस गई हैं। किरंदुल–विशाखापट्टनम नाइट एक्सप्रेस को बुधवार के लिए रद्द कर दिया गया है। वहीं, किरंदुल–विशाखापट्टनम पैसेंजर ट्रेन 28 और 29 अगस्त को केवल अरकु तक ही संचालित की जाएगी।

रेलवे के इंजीनियरिंग दल द्वारा मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है, लेकिन लगातार बारिश और फिसलन भरी जमीन के कारण दिक्कतें आ रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि मौसम सुधरने के बाद ही ट्रैक को पूरी तरह बहाल करने में सफलता मिल पाएगी।

स्थानीय यात्रियों ने बताया कि इस रूट पर हर साल बारिश के दौरान ऐसी स्थिति बनती है। रेल प्रशासन ने यात्रियों को सावधानी बरतने और आधिकारिक सूचनाओं पर ही यात्रा की योजना बनाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *