Chhattisgarh में अनोखा प्रदर्शन: PPE किट पहनकर भीख मांगते दिखे NHM कर्मचारी, नियमितीकरण की मांग तेज

मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के कर्मचारियों का अनोखा विरोध प्रदर्शन चर्चा में है। नियमितीकरण समेत अन्य मांगों को लेकर जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल के बीच बुधवार को कर्मचारियों ने PPE किट पहनकर बाजार में भीख मांगी।

कर्मचारियों का कहना है कि PPE किट पहनने का उद्देश्य सरकार को कोरोना काल की याद दिलाना है, जब उन्होंने जान जोखिम में डालकर सेवाएं दीं। हाथ में कटोरा लेकर कर्मचारियों ने कहा – “अगर सरकार बजट न होने की बात करती है तो हम खुद फंड इकट्ठा कर मनी ऑर्डर कर देंगे।”

लगातार हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई हुई हैं। कर्मचारियों ने स्पष्ट किया है कि जब तक उनकी मांगों पर ठोस निर्णय नहीं होता, आंदोलन जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *